लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, अवैध हथियार व चोरी की कार के साथ 2 लुटेरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 07:04 PM (IST)

कपूरथलाः कपूरथला पुलिस ने हत्या, डकैती, वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 युवकों को अवैध हथियारों और एक चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. कपूरथला वत्सला गुप्ता ने कहा कि जिला पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ अभियान चलाया है। एस.डी. (डी) रमनिंदर सिंह और डी.एस.पी. (डी) गुरमीत सिंह के निर्देशानुसार सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह की निगरानी में पुलिस पार्टी द्वारा औजला फाटक के पास नाकाबंदी के चलते मत्थू मुरारी सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी शाहबाजपुर थाना सदर तरनतारन जिला तरनतारन, गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोरा पुत्र स्वर्गीय कारज सिंह निवासी गट्टा बादशाह बस्ती लाल सिंह थाना मक्खू जिला फिरोजपुर को काबू कर तलाशी लेने पर मत्थू मुरारी सिंह के पास से एक पिस्तौल 9 एम.एम. बरामद हुई, जबकि गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोरा से एक देशी पिस्तौल 12 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कपूरथला में मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला कि मत्थू मुरारी सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोरा और सेवक सिंह उर्फ ​​महक पुत्र करतार सिंह निवासी सरकारी स्कूल हरिके जिला तरनतारन ने मिलकर एक गिरोह बनाया था, जिन्होंने माघी वाले दिन पिस्तौल की नोंक पर  जंडियाला गुरु से एक कार लूटी थी, जिसके संबंध में पुलिस स्टेशन जंडियाला जिला अमृतसर में 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा इन तीनों ने मिलकर बंगा रोड फगवाड़ा से पिस्तौल की नोक पर 41 हजार रुपए भारतीय करंसी और 9 बोतल शराब ब्रांड जेमसन की लूट ली थीं, जिस पर थाना सिटी फगवाड़ा में मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा इन तीनों ने मिलकर पिस्तौल की नोक पर विजय सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप काला संघिया से 10 हजार रुपए लूटे थे। इस संबंध में थाना सदर कपूरथला में मामला दर्ज है और ये तीनों मिलकर गांव रूपेवाल जिला जालंधर से रूपेवाल पूनी मिठाई की दुकान को लूटने की कोशिश की, विरोध करने पर उन्होंने दुकानदार पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी, इस संबंध में थाना शाहकोट, जिला जालंधर में मामला दर्ज है।

इसके अलावा इन सभी ने मिलकर कल गलालीपुर थाना सदर तरनतारन जिला तरनतारन में सुखप्रीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह वासी हरिके की गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस संबंध में मामला थाना सदर तरनतारन में दर्ज है। गिरफ्तार युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. कपूरथला वत्सला गुप्ता ने बताया कि इस गिरोह ने एक सप्ताह के अंदर तरनतारन, अमृतसर और कपूरथला जिलों में हत्या और डकैतियों को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में लुटेरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Content Editor

Neetu Bala