धार्मिक स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 08:56 AM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस ने धार्मिक स्थानों पर लगने वाले मेलों के दौरान मोटरसाइकिल व अन्य वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के 4 सदस्यों को 2 मोटरसाइकिलों सहित काबू किया है। इस संबंधी सी.आई.ए. मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि सहायक थानेदार सर्बजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रहे थे।

इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मक्खन सिंह उर्फ हरदीप सिंह, वीर सिंह उर्फ गगू, अमृतपाल सिंह उर्फ काली सभी निवासी गांव मानूके संधुआ तथा धर्मेन्द्र सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव कुस्सा मोगा जिले के अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर लगने वाले मेलों में से मोटरसाइकिल व अन्य वाहन चोरी करते हैं, जिसे वे आगे बिक्री कर देते हैैं। आज भी वे घोलियां कलां के पास चोरी के मोटरसाइकिलों पर जा रहे हैैं। इस पर उन्होंने नाकाबंदी कर उक्त सभी को चोरी के 2 मोटरसाइकिलों सहित दबोच लिया।

पूछताछ करने पर पता चला कि एक मोटरसाइकिल उन्होंने कुछ दिन पहले गांव लौहारा में बाबा दामूशाह की दरगाह पर लगे मेले दौरान चोरी किया था और दूसरा गांव जनेर में लगे धार्मिक मेले में से चोरी किया था। काबू किए गए सभी कथित आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने उनका 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया।

Punjab Kesari