राहगीरों को हथियार की नोक पर लूटने वाले गिरोह के 2 सदस्य काबू, बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 10:58 AM (IST)

लुधियाना (शिवम): थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने राहगीरों को हथियार की नोक पर लूटने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया जबकि उनका एक साथी अभी तक फरार बताया जा रहा है। पत्रकार सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए ए.सी.पी. नॉर्थ दविंदर कुमार चौधरी ने बताया कि थाना बस्ती जोधेवाल के प्रभारी इंस्पैक्टर जसबीर सिंह की पुलिस टीम ने 3 मार्च को विष्णु प्रताप यादव की शिकायत पर मोबाइल फोन लूटने का मामला दर्ज किया गया था। जांच करने के बाद राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह के 2 मैंबरों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान ध्रुव कुमार पहलवान पुत्र विजय कुमार वासी मोहल्ला बाल सिंह नगर रोड और हरदीप सिंह हैप्पी पुत्र बलबीर सिंह वासी मोहल्ला वर्धमान नगर राहो रोड के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों से लोगों से लूटे हुए अलग-अलग कंपनी के 8 मोबाइल फोन, एक चोरी का मोटरसाइकिल और एक लोहे का दांत बरामद किया है। ए.सी.पी. चौधरी ने बताया कि आरोपियों का एक साथी अभी तक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है।

ए.सी.पी. दविंदर कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए हुए आरोपी हरदीप सिंह हैप्पी पिछले कई सालों से लूट और चोरी की वारदातें करने का काम कर रहा था जिस पर पहले भी थाना डिवीजन नंबर 6 में लूट का एक मामला 7 सितम्बर 2020 को दर्ज किया गया था जबकि दूसरा मामला 12 दिसम्बर 2024 को थाना डिवीजन नंबर 5 में दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ है उन्होंने बताया कि आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से सख्ती से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है जिसका खुलासा पुलिस आने वाले दिनों में कर सकती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News