राहगीरों से लूटपाट करने वाले 8 सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 5 लुटेरे गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 05:08 PM (IST)

मलोट/लखेवाली (जुनेजा, सुखपाल): मलोट उप मंडल पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान को उस समय सफलता मिली जब थाना लक्खेवाली की पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले 8 सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मलोट के डीएसपी बलकार सिंह संधू ने पत्रकारों को बताया कि प्रवीन कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी महुआना बोदला ने लक्खेवाली पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में कहा कि 20 जून की शाम के लगभग 5 बजे वह अपने बेटे सुमित कुमार के साथ मोटरसाइकिल नंबर पीबी 22 एच 6876 पर अपने गांव से भागसर होते हुए लखेवाली जा रहे थे। लखेवाली से 2 किलोमीटर पहले उन्हें मोटरसाइकिलों पर 3 अज्ञात व्यक्तियों ने रोका, जिन्होंने अपने चेहरे बंधे हुए थे। उक्त हथियारबंद लुटेरों ने वादी व उसके लड़के की मारपीट की तथा लड़के से उसका एप्पल फोन व 3 हजार रुपए नकद लूट लिए।
डीएसपी मलोट ने बताया कि जिला मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस कप्तान हरमनबीर सिंह गिल आईपीएस के दिशा-निर्देश पर थाना लक्खेवाली के मुख्य अधिकारी रमन कुमार के नेतृत्व में एएसआई राजिंदर सिंह सहित पुलिस टीम ने 24 घंटे के कम समय में मामले का खुलासा कर, इस घटना में शामिल हुसनप्रीत सिंह शनि पुत्र जगदीश सिंह दीशा और संदीप सिंह उर्फ बाबा पुत्र जसवन्त सिंह वासियान महुआणा बोडाला, सागर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, बलजिंदर सिंह तोती पुत्र अंग्रेज सिंह और संदीप सिंह दीपू पुत्र झंडा सिंह वासियान बाम को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में तीन अन्य आरोपी जिंदू पुत्र अग और सतू पुत्र शाहुकार निवासी बाम और साजन सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी महुआना बोदला की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ लक्खेवाली थाने में एफआईआर नंबर 38 दिनांक 21/6/23 अ/ध 370 बी(2), 323,506,148,149 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी लुटेरों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और कापा बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी को मलोट कोर्ट में पेश कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here