दीवार तोड़कर बैंक के अंदर घुसे चोर, 5 Locker काटकर ले गए सोना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 12:20 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ः चोरों ने गत रात गांव खुड्डा के पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में सेंधमारी करते हुए ग्राहकों के लॉकरों से लाखों रुपए के गहने चुरा लिए। वारदात सी.सी.टी.वी. में कैद हुई है जिसके मुताबिक चोर रात लगभग 2.10 बजे के करीब ब्रांच की पिछली दीवार तोड़ अंदर दाखिल हुए और लगभग अढ़ाई घंटे तक बैंक के अंदर रहे।
PunjabKesari
चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार तोड़ी और ग्राहकों के 5 लॉकरों को गैस कटर कर उसमें रखे लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। आज सुबह मैनेजर सवीना और डिप्टी जी.एम. डॉ राजेश प्रसाद की सूचना के आधार पर टांडा पुलिस के डी.एस. पी.  दलजीत सिंह खख और थाना मुखी बिक्रम सिंह ने मौके पर पहुंच के फिंगर प्रिंट माहिरों की मदद शुरू कर दी है। वहीं डी.एस.पी. खख ने बताया कि इस वारदत दौरान बैंक की रकम सुरक्षित रही। चोरों ने जिन ग्राहकों के लॉकरों को नुक्सान पहुंचाया है उनसे जानकारी हासिल कर पता लगया जा रहा है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News