Ludhiana में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, बीच सड़क गर्दन पर तलवार रख...

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 03:29 PM (IST)

लुधियाना : जिले के जगराओं क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार लुटेरों ने तलवार के बल पर वारदात को अंजाम दिया है। रेलवे पुल के पास स्थित मीट मार्किट के निकट 3 लुटेरों ने एक साइकिल सवार युवक को घेर लिया और उसकी गर्दन पर तलवार रखकर जेब से पैसे लूट लिए।

पीड़ित युवक ने बताया कि लुटेरे पैदल चल रहे थे और हाथों में तलवार लिए हुए थे। जैसे ही वह साइकिल से उनके पास पहुंचा, लुटेरों ने उसे रोककर गर्दन पर तलवार रख दी और पैसे देने की बात कही। विरोध करने पर लुटेरों ने गर्दन काटने की धमकी दी। डर के माहौल में उन्होंने जबरदस्ती युवक की जेब से पैसे निकाल लिए।

इस दौरान पीड़ित ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया, जबकि 2 लुटेरे मौके से फरार हो गए। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को कई बार फोन किया, लेकिन समय पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। फिलहाल पकड़े गए लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और फरार आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News