लुधियाना में 30 किलो सोने की लूट संबंधी बड़ा खुलासा, गैंगस्टर चंदू ने रची थी साजिश

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 03:47 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): गत 17 फरवरी को गिल रोड पर गोल्ड लोन देने वाली कंपनी आई.आई.एफ.एल. से दिन-दहाड़े 12 करोड़ की कीमत का 30 किलो सोना लूट लिया गया था। इस मामले में ओकू फिरोजपुर के गैंगस्टर चंदन उर्फ चंद को नाभा जेल से 5दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।

पंजाब केसरी के साथ बातचीत दौरान ओकू के आई.जी. कुंवर विजय प्रताप ने बताया कि गैंगस्टर अजय पाल के भाई जयपाल से पूछताछ दौरान सामने आया था कि चन्दु की तरफ से पूरा प्लान तैयार किया गया था। जब उनकी टीम की तरफ से जांच बढ़ाई गई तो पता लगा कि चन्दु नाभा जेल में फ़ोन इस्तेमाल कर रहा है।

उसकी तरफ से फ़ोन के ज़रिए सारी साजिश रची गई थी और पल -पल पर सभी से फ़ोन पर बात कह रहा था। चन्दु जयपाल का जेल में बना एक दोस्त है। फ़िलहाल ओकू की तरफ से नाभा जेल से चंदन को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है और लुधियाना कोर्ट में पेश करके 5 दिन का रिमांड हासिल किया है। इसके ख़िलाफ़ 25 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। आई. जी. कुंवर विजय प्रताप अनुसार अजयपाल को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

Vatika