चौकीदारों व मुनीम को बंधक बना पनसप का लाखों का गेहूं लूटा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 09:26 AM (IST)

मोगा(आजाद):धर्मकोट के लोहगढ़ रोड पर स्थित एक राइस शैलर में 15-20 लुटेरे धावा बोलकर चौकीदारों तथा मुनीम को बंधक बनाकर पनसप का लाखों रुपए का गेहूं (483 गट्टे प्रति गट्टा 50 किलो) व अन्य कीमती सामान लूटकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला मोगा के एस.पी.डी. हरिन्द्रपाल सिंह परमार, डी.एस.पी.डी. जसपाल सिंह, डी.एस.पी. धर्मकोट यादविन्द्र सिंह, थाना धर्मकोट के प्रभारी कश्मीर सिंह, सी.आई.ए. मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर त्रिलोचन सिंह, सहायक थानेदार मनजीत सिंह अन्य पुलिस मुलाजिमों व ङ्क्षफगर पिं्रट माहिरों, डॉग स्क्वायड तथा कंप्यूटर ब्रांच को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को भी खंगाला।

इस संबंधी सुखजीत सिंह इंस्पैक्टर ग्रेड-2 पनसप धर्मकोट ने पुलिस को बताया कि हमारे विभाग का गेहूं लोहगढ़ के पास गणपति राइस मिल में जमा करके रखा हुआ है। गत रात्रि 15-20 अज्ञात हथियारबंद लुटेरे एक ट्रक को लेकर वहां आए और उन्होंने राइस मिल में दाखिल होकर वहां मौजूद चौकीदार बाबू राम निवासी कोटईसे खां, जंगीर सिंह निवासी गांव इंद्रगढ़, गेट कीपर बालू कुमार तथा मुनीम अशोक कुमार निवासी बगनाल ऊना को कमरे में बंधक बनाकर रखा। 

वह अपने साथ लाए ट्रक में 483 गट्टे गेहूं प्रति गट्टा 50 किलो के अलावा जाते समय राइस मिल के कार्यालय की खिड़की तोड़कर एक एल.सी.डी., एक डी.वी.आर., 2 इन्वर्टर तथा 1 बैटरा अपने साथ ले गए। सारे सामान की कीमत 5 लाख 33 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर हमने तुरंत पनसप विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा पुलिस को सूचित किया। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार मनजीत सिंह द्वारा की जा रही है। 

swetha