कार सवार से सरेआम लूट, नकदी उड़ाकर बदमाशों ने मचाई दहशत
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 05:24 PM (IST)

बठिंडा (विजय): जिले के गांव नसीबपुरा में वीरवार देर रात्रि तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से उसकी स्विफ्ट कार और 70 हजार रुपये नकदी छीनकर फरार हो गए। मामले में थाना तलवंडी साबो पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन लुटेरों में से दो की पहचान होगी, जबकि एक अभी अज्ञात है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
थाना तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर रामा मंडी के गांव मनवाला निवासी अवतार सिंह ने बताया कि बीती 21 अगस्त की रात करीब 9 बजे आरोपित अमरजीत सिंह उर्फ अमना नंबरदार, गगनदीप सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गांव नसीबपुरा थाना तलवंडी साबो और 1 अज्ञात व्यक्ति ने उसे गांव नसीबपुरा के पास घेर लिया और उसकी स्विफ्ट कार नंबर एचआर-26बीयू-5259 और 70 हजार रुपये नकद जबरन छीनकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना तलवंडी साबो में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।