पुलिस की वर्दी में कर गए कांड, करोड़ों के गहने लूट हुए फरार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 10:59 AM (IST)

बठिंडा : सूरत की एक कम्पनी द्वारा उतरी भारत में सोने के गहनों की सप्लाई की जाती हैं उस कंपनी के कर्मचारियों से पुलिस वर्दी में आए चार लोगों ने गहनों का बैग छीन लिया ओर फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोना तो बरामद कर लिया लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए जिनकी पहचान कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 3.765 किलो सोने व डायमंड के गहनों को लेकर सूरत की कंपनी के साहिल खिप्पल ने बताया राजस्थान निवासी राजू राम ट्रेन द्वारा गहने लेकर आ रहा था। संगरूर रेलवे स्टेशन पर अज्ञात नौजवानों ने उससे गहनों का बैग छीन लिया ओर कार में सवार होकर बठिंडा की ओर भाग गए। कंपनी कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त कार को ट्रेस कर लिया ओर पीछा किया। बठिंडा के बीबीवाला रोड पर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो वह गगन गैस्ट्रो अस्पताल की ओर फरार हो गए। कंपनी के कर्मचारियों ने भी पुलिस का साथ दिया ओर उन्हें घेर लिया, लुटेरों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई की ओर बैग को छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने बैग को बरामद किया ओर तलाशी लेने पर 54 डिब्बों में सोने व डायमंड के गहने थे जिनकी कीमत पौने 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि उक्त लोगों के विरुद्ध जीआरपी पुलिस संगरूर में मामला दर्ज है। जबकि पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash