रोडवेज कर्मचारियों द्वारा डायरैक्टर के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:44 PM (IST)

अमृतसर(छीना): रोडवेज के चालक व कडंक्टर को संस्पैंड किए जाने के रोष के तौर पर आज सांझी एक्शन कमेटी के बुलाने पर रोडवेज कर्मचारियों द्वारा स्थानीय वर्कशाप में डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट पंजाब के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। संबोधन करते कर्मचारी दल प्रधान मंगल सिंह, सीटू के प्रधान दविन्दर सिंह, एटक के नेता बलकार सिंह, एससी यूनियन राज्य ज्वांइट सचिव मुख्तार सिंह, कंडैक्टर यूनियन सीनियर मीत प्रधान मनिन्दर सिंह व मनिस्ट्रीयल स्टाफ के महासचिव कुलदीप सिंह ने सांझे तौर पर कहा कि जालंधर से छपती एक हिंदी अखबार के एक कर्मचारी की शिकायत पर डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट पंजाब द्वारा जो आधार किसी सुनवाई के कंडैक्टर जगजीत सिंह व चालक अमरजीत सिंह को नौकरी से संस्पैंड किया गया है। 

उन्होंने कहा कि उक्त कंडैक्टर व चालक के खिलाफ यदि कोई शिकायत आई थी तो उनको संस्पैंड करने से पहले उनका पक्ष सुनना चाहिए था और यदि उक्त दोनों व्यक्ति दोषी डाले जाते तो विभागीय कार्रवाई भी समझ में आती, परन्तु आधार पक्ष जाने से ही बेकसूर कर्मचारी को संस्पैंड कर देना सरासर धक्का है जिस को कर्मचारी जत्थेबंदियां कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगी। 

उक्त नेताओं ने चेतावनी देते कहा कि यदि 13 जुलाई तक उक्त बेकसूर कंडैक्टर व चालक को नौकरी पर संस्पैंड न किया गया तो रोडवेज कर्मचारियों द्वारा कामकाज ठप्प करके हड़ताल की जाएगी इसके लिए डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट पंजाब ही जिम्मेदार होगा। 


 

Punjab Kesari