Students दें ध्यान... प्रवेश परीक्षाओं के लिए जारी हुए Roll Number

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 12:33 PM (IST)

गुरदासपुर : सरकार हर साल पंजाब के सभी 117 स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीईओ राजेश कुमार शर्मा, स्टेट अवार्डी एवं जिला नोडल अधिकारी अमरजीत सिंह पुरेवाल ने बताया कि 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के रोल नंबर विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं।

छात्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं। अधिकारी पुरेवाल ने बताया कि इस वर्ष सरकारी व निजी स्कूलों के कुल 6872 विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए प्रवेश परीक्षा 6 अप्रैल 2025 को होने जा रही है तथा जिले भर में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अपना रोल नंबर सत्यापित करवाकर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। किसी भी छात्र को अपने साथ मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब भर में 117 स्कूल खोले गए हैं तथा गुरदासपुर जिले में 3 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले गए हैं, जिनमें स्कूल ऑफ एमिनेंस बटाला, स्कूल ऑफ एमिनेंस गुरदासपुर तथा स्कूल ऑफ एमिनेंस श्री हरगोबिंदपुर साहिब शामिल हैं। जो छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे अपने गृह विद्यालय के 40 किलोमीटर के दायरे में स्थित फीडर स्कूलों में प्रवेश लेने के पात्र होंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को 4000 रुपये मूल्य की निःशुल्क वर्दी और मुफ्त बस सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News