पंजाब में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 7 घरों की छतें गिरी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 06:44 PM (IST)

सादिक (परमजीत): पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गांवों में भारी नुकसान हुआ है और यह नुकसान अब सिर्फ फसलों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि घरों तक भी पहुंच गया है। फरीदकोट के एरिया सादिक के पास घुद्दूवाला गांव में बारिश से लगभग 15 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लगभग 7 घरों की छतें गिर गई हैं, दीवारें ढह गई हैं और 8 से ज्यादा घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं और ये कभी भी गिर सकती हैं। गांव के सरपंच जयदीप सिंह बराड़ और पूर्व सरपंच गुरजंट सिंह बराड़ ने बताया कि सतपाल सिंह पुत्र जैमल सिंह, याकूब सिंह पुत्र निर्मल सिंह, अमृतपाल सिंह पुत्र जैमल सिंह, लखविंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह, कुलविंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह, भोला सिंह पुत्र मंदर सिंह, महिंदर सिंह पुत्र जंगीर सिंह और धर्मशाला सहित कई गरीब परिवारों के घरों की छतें गिर गई हैं।

दिन में मकान गिरने की घटनाएं तो हुईं, लेकिन सामान गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर हलका विधायक गुरदित सिंह सेखों और मार्केट कमेटी सादिक के चेयरमैन रमनदीप सिंह मुमारा ने भी मौका देखा और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि खेतों से बारिश का पानी गांव के घरों तक पहुंच गया है और अगर जल्द ही पानी की निकासी का प्रबंध नहीं किया गया तो और भी कई मकानों को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने विधायक और फरीदकोट प्रशासन से मांग की है कि पानी की निकासी का जल्द प्रबंध किया जाए। इस मौके पर दविंदर सिंह बराड़, बलकरन सिंह बराड़, जगसीर सिंह बराड़ और गांववासी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News