तेज बारिश और आंधी से गिरी कमरे की छत, बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 01:25 PM (IST)

बटाला (ज. ब.): पंजाब सरकार गरीबों को मकान की ग्रांट देने के दावे तो करती है परन्तु गरीब को अनुदान तो नहीं मिलता बल्कि किसी गरीब के कमरो की छत गिर जाती है तो उसे मौत ज़रूर मिल जाती है। ऐसी ही घटना बीते दिनों गाँव कडीलें में तेज़ बारिश आंधी कारण एक मकान की छत गिरने कारण एक बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई।

इस संबंधी मृतक के पुत्र हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी माता दलीप कौर (65) पत्नी बचन सिंह कमरे में खाना बना रही थी और अचानक आई तेज़ बारिश और आंधी के कारण कमरे की छत गिर गई और नीचे दबने के कारण उनकी मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने मलबे के नीचे से निकाल कर डाक्टर के पास ले गए, वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार ने सरकार से घर को बनाने के लिए योग्य अनुदान की मांग की है। 

Edited By

Tania pathak