जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर जाने वालों के लिए अहम खबर, रूट हुए डायवर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 03:27 PM (IST)

जालंधर (जसप्रीत): "संयुक्त किसान मोर्चा" ने अपनी मांगों को लेकर जालंधर के पास धन्नोवाली फाटक नजदीक जालंधर से फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर आज अनिश्चितकालीन धरना लगाया है। ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए शहर के अंदर आने व बाहर जाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने आम जनता से अपील की है कि वे जालंधर शहर में आने और जाने के लिए जारी किए गए डायवर्जन प्वाइंट का पालन करें ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके और लोगों को जाम में न फंसना पड़े।
हैवी व्हीकल डायवर्जन प्वाइंट
1. अमृतसर से लुधियाना तक - सुभानपुर से टांडा से होशियारपुर से फगवाड़ा से लुधियाना।
2. पठानकोट से लुधियाना तक - दसूहा से होशियारपुर से फगवाड़ा।
3. कपूरथला से लुधियाना तक - काला संघियां से नकोदर से नूरमहल से फिल्लौर।
4. नकोदर से अमृतसर तक - नकोदर से काला संघियां, कपूरथला से श्री अमृतसर साहिब।
5. लुधियाना से श्री अमृतसर साहिब तक - फिल्लौर से नकोदर से कपूरथला से श्री अमृतसर साहिब।
6. लुधियाना से जालंधर की ओर आने वाला ट्रैफिक - मैकडोनाल्ड कट से जमशेर से सीटी इंस्टीट्यूट से क्यूरो मॉल से फेज-2 लाइटों से समरा चौक।
लाइट व्हीकल डायवर्जन प्वाइंट
1. अमृतसर से लुधियाना तक- करतारपुर से किशनगढ़ से अलावलपुर से आदमपुर से मेहतियाना।
2. पठानकोट से लुधियाना तक- टांडा से होशियारपुर से मेहतियाना से फगवाड़ा।
3. लुधियाना से पठानकोट और अमृतसर तक- फगवाड़ा से होशियारपुर, टांडा, दसूहा।
4. लुधियाना से जालंधर आने वाले - मैकडोनाल्ड कट से जमशेर से सी.टी. इंस्टीट्यूट से क्यूरो मॉल से फेज-2 लाइटों से समरा चौक।
आपको बता दें कि रात भर किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना जारी रखा गया, जिस कारण हाजारों लोग जाम में फंसे रहे। मरीजों को लेकर जाने वाली एम्बूलैंसें भी जाम में फंसी रहीं। बसों में जाने वाले यात्रियों को लगे जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि बसें भी अड्डे से बाहर नहीं निकल सकीं। हालांकि दोनों साइड से सर्विस लाइन खुली हुई थीं लेकिन हाईवे मार्ग पूरी तरह से बंद था। फगवाड़ा की तरफ जाने वाले लोगों को कैंट रोड से निकल कर जाना पड़ा लेकिन आगे जाकर वह फिर जाम में फंस गए। जाम के कारण लोगों को भारी नुक्सान झेलना पड़ा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here