जम्मूतवी जाने वाली रेलगाडिय़ों का रूट परिवर्तित

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:50 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): अमृतसर रेलवे स्टेशन के यार्ड में चल रहे कार्य को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे विभाग जम्मूतवी जाने वालीं ट्रेनों के रूट को परिवर्तित करने के साथ-साथ अमृतसर जाने वालीं ट्रेनों का ठहराव जालंधर व लुधियाना तक किया गया है। 

नॉर्दर्न रेलवे विभाग द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में रेलगाड़ी संख्या नं.18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रैस रेलगाड़ी को 23-08-2018 तक अमृतसर की बजाय जालंधर कैंट, मुकेरियां के रास्ते जम्मूतवी किया गया है, वहीं रेलगाड़ी संख्या नं. 22429 दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट रेलगाड़ी 7-9-2018 तक अमृतसर की बजाय जालंधर कैंट, मुकेरियां, दसूहा के रास्ते पठानकोट जाएगी।

रेलगाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटानगर मूरी एक्सप्रैस 25 अगस्त तक पठानकोट कैंट, मुकेरियां, दसूहा के रास्ते टाटानगर को जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 22430 पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट 6-9-2018 तक अमृतसर की बजाय पठानकोट कैंट, मुकेरियां, दसूहा से होते हुए दिल्ली जाएगी। 

इसके अतिरिक्त रेलगाड़ी संख्या नं.15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रैस अमृतसर की बजाय 8-9-2018 तक जालंधर तक जाएगी। रेलगाड़ी संख्या नं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रैस अमृतसर की बजाय 8-9-2018 तक जालंधर तक जाएगी। रेलगाड़ी संख्या नं.15210 अमृतसर-दरभंगा जनसेवा एक्सप्रैस अमृतसर की बजाय 11-9-2018 तक जालंधर से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या नं. 22445 कानपुर-अमृतसर साप्ताहिक 20, 27 अगस्त व 3, 10 सितम्बर को लुधियाना तक आएगी, जबकि रेलगाड़ी संख्या नं. 22446 अमृतसर-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रैस 21, 28 अगस्त व 4, 11 सितम्बर को लुधियाना से कानपुर के लिए रवाना होगी। 

प्रैस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जम्मूतवी व पठानकोट जाने वाली परिवर्तित की गईं रेलगाडिय़ों का ठहराव मुकेरियां, टांडा उड़मुड़, दसूहा, पठानकोट कैंट में रहेगा। 

Des raj