सामाजिक सुरक्षा पैंशनों के लिए 296 करोड़ रुपए जारी

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के निर्देशों पर वित्त विभाग ने जनवरी और फरवरी महीने के लिए 24.70 लाख लाभपात्रों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन देने के लिए 296 करोड़ रुपए जारी किए हैं। बताने योग्य है कि सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस महीने की शुरूआत में विधवाओं की पैंशन के लिए 110 करोड़ रुपए जारी किए हैं। सामाजिक सुरक्षा पैंशनों की स्थिति का जायजा लेते हुए कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने वित्त विभाग को लाभपात्रों की पैंशन तुरंत जारी करने के आदेश दिए। इसी दौरान यह राशि आज जारी करके लाभपात्रों के खातों में डाल दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री लाभपात्रों को पैंशन समय पर देने को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध हैं। 

Edited By

Sunita sarangal