बिजली सब्सिडी और सामाजिक सुरक्षा पैंशनों के लिए 370 करोड़ रुपए जारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 03:50 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब वित्त विभाग ने पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) को बिजली सब्सिडी के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा पैंशनें देने के लिए 370 करोड़ रुपए जारी किये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ये राशि जारी की गई है ।

सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 370 करोड़ रुपए में से 200 करोड़ रुपए पी.एस.पी.सी.एल. को कृषि के लिए किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी के एवज़ में तथा 170 करोड़ रुपए दिसंबर, 2019 के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशनों की अदायगी के लिए जारी किये गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बुज़ुर्गों, दिव्यांगों, बेसहारों और विधवाओं, आश्रित बच्चों समेत लाभपात्रियों के खातों में पैंशन सीधे तौर पर भेजी जायेगी।

जारी किS गये फंडों का उद्देश्य लाभपात्रियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशनों की समय पर अदायगी को यकीनी बनाने के अलावा सभी प्रमुख सैक्टरों में विकास की गति को कायम रखना है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को फिजूल खर्चे घटाकर अपने उचित वित्तीय प्रबंध को यकीनी बनाने के लिए कहा है ताकि राज्य की स्थिति को मज़बूत किया जा सके।

Vatika