कोलियांवाली को कर्ज की रकम जमा करवाने के लिए नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 08:42 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): सहकारिता मंत्री के सहकारी बैंकों और कृषि विकास बैंकों के देनदार बड़े किसानों से रिकवरी के निर्देशों के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दयाल सिंह कोलियांवाली और परिवार को कर्ज की रकम जमा करवाने के लिए नोटिस जारी किया गया है जबकि जगदीश राज साहनी और परिवार ने कर्जे की रकम के 25 प्रतिशत हिस्से (20.90 लाख) की अदायगी कर दी है। सरकारी प्रवक्ता अनुसार सहकारी सभाएं मलोट के सहायक रजिस्ट्रार ने दयाल सिंह कोलियांवाली को मूल और ब्याज की रकम मिलाकर 39,00,678 रुपए रकम की वसूली का नोटिस जारी किया है। इसी तरह कोलियांवाली की पत्नी अमरजीत से 35,57,021 रुपए और पुत्र परमिंद्र से 4,62,717 रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया है।  नोटिस में 23 मई तक रकम जमा करवाने के लिए कहा है। रकम जमा नहीं करवाने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि कोलियांवाली और परिवार ने इंकार कर दिया तो चौकीदार की हाजिरी में नोटिस को घर के गेट पर चस्पा कर दिया।

Sonia Goswami