फैमिली Court में जमकर हंगामा, गनमैन की फाड़ी वार्दी

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 06:06 PM (IST)

खन्ना : समराला में फैमिली कोर्ट में आरोपी द्वारा जमकर हंगामा करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जब आरोपी को हंगामा करने से जज के गनमैन ने रोका तो आरोपी ने उसकी वर्दी फाड़ दी। इसके बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर कांस्टेबल जसमीत सिंह ने बताया कि फैमिली कोर्ट समराला में बतौर गनमैन तैनात है। 21 अगस्त को फैमिली कोर्ट में गुरप्रीत सिंह सुनवाई के लिए आया था। इस दौरान आरोपी ऊंची आवाज में बोलने लगा। उसे समझाया गया पर वह नहीं समझा और हंगामा करने लगा। इसके बाद उसने कांस्टेबल जसमीत सिंह की वर्दी फाड़ दी व उनकी ड्यूटी में बाधा डाली। इसे लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash