Jalandhar के Main Chowk में पुलिस व महिला के बीच High voltage ड्रामा, देखें मौके की Video

punjabkesari.in Friday, Jun 06, 2025 - 12:46 PM (IST)

जालंधर : शहर मेन बीएमसी चौक में पुलिस व महिला के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान नाके पर जबरदस्त हंगामा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस नाके पर बुलेट मोटरसाइकिल सवार एक महिला को रोकने पर हंगामा हो गया। बुलेट को बिना हेलमेट और लाइसेंस के युवक चला रहा था।

इस दौरान महिला ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया कि, उन्होंने गलत व्यावहार किया है और उसके साथ बदसलूकी की है। यही नहीं महिला का कहना है कि, पुलिस कर्मियों ने उसे गालियां भी निकाली है। महिला ने कहा कि ये लोग फोन पर किसी अफसर से बात करने पर किसी भी छोड़ देते हैं। 

PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों ने सभी आरोपों से इनकार किया है।  पुलिसकर्मियों का कहना है कि, उन्होंने महिला को कोई गाली नहीं निकाली और न ही गलत व्यावहार किया है। जबकि महिला खुद ही आगे लड़ने के लिए आ रही है हाथापाई करने पर उतर रही है। पुलिसकर्मियों ने महिला पर बदसलूकी का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

महिला ने बेहद खराब और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। यही नहीं ये खुद को अफसर पत्नी बता रही है लेकिन अफसर का नाम तक नहीं बता रही है। पुलिस ने कहा कि एक्टिवा और मोटरसाइकिल पर एक-एक महिला व एक-एक आदमी सवार थे। इस दौरान नाके पर इन्हें हैलमेट नहीं डालने के लिए रोका गया। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News