पंजाब बंद के बीच फरीदकोट में हंगामा, शिक्षा अधिकारी व किसानों में जबरदस्त बहस

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 02:37 PM (IST)

फरीदकोट: किसानों द्वारा आज दिए गए पंजाब बंद के आह्वान के दौरान किसान संगठनों द्वारा बाजार बंद के मौके पर दुकानें और बैंकों के अलावा सरकारी संस्थान भी बंद करवाए जा रहे हैं। इसी बीच जब किसान प्राथमिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उनसे कार्यालय बंद करने को कहा तो ब्लॉक अधिकारी और किसानों के बीच बहस हो गई, जो गाली-गलौज तक पहुंच गई। इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने शिक्षा कार्यालय बंद करने को कहा तो प्राथमिक ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता की और किसानों के बारे में अपशब्द कहे।

इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने की बात कही, लेकिन दूसरी ओर प्राथमिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का आरोप है कि किसानों ने गुंडागर्दी करते हुए उनके कार्यालय के दरवाजे तोड़ दिए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ किसानों ने शराब भी पी रखी थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News