वाहन चालकों के लिए बदल गए Rule! चालान काटने को लेकर अब...

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:47 AM (IST)

चंडीगढ़ः अब थाना पुलिस ट्रैफिक वॉलेशन पर ही वाहन चालकों को रोक सकेगी। वाहन चालक कोई वॉयलेशन नहीं कर रहा है, तो बिना कारण रोक नहीं सकेंगे। खासकर जिस गाड़ी में परिवार होगा, उस गाड़ी को न रोकने की खास हिदायत डॉ.सागर प्रीत हुड्डा ने दी है।

डी.जी.पी. चंडीगढ़ पुलिस का नाम रोशन करना चाहते हैं। कुछ समय के दौरान सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ पुलिस की काफी बदनामी हुई थी। इसके चलते जवानों को मैनुअल चालान बंद करने के लिए कहा गया है। हर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शाम के समय 2 से 3 नाके लगाए जाते है। यह नाके लोगों की सुरक्षा और क्राइम रोकने के लिए लगाए जाते है, लेकिन पुलिसकर्मी फायदा उठाते हुए चालान काटने लग जाते थे। भनक लगते ही सीनियर अफसरों ने थाना प्रभारियों को कहा है कि नाके पर बिना कारण रोकेंगे नहीं। वाहन चालक ट्रफिक वॉलेशन करता है तो रोक कर चालान करें। 

लोग सोशल मीडिया पर डालते है वीडियो
पुलिस नाकों पर गाड़ियां रोक पूछताछ करने पर वाहन चालक तुरंत वीडियो बना लेते है। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के साथ-साथ चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अफसरों के पास भेज रहे है। चालकों का कहना है कि जब उनके पास सारे कागजात है और कोई ट्रैफिक वॉयलेशन नहीं की है, तो पुलिसकर्मी नाकों पर क्यों रोकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News