पंजाब में Petrol Pump को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबर की ये है सच्चाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 09:40 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब पुलिस के साइबर क्राइम सैल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर किसानों की ट्रैक्टर रैली को असफल करने के लिए राज्य में पैट्रोल पम्प बंद करने संबंधी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पोस्ट को फर्जी करार देते हुए अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ए.डी.जी.पी.) लोक संपर्क और न्यू एज मीडिया, अमरदीप सिंह राय ने कहा कि पंजाब सरकार ने पंजाब में पैट्रोल पम्पों को बंद करने संबंधी कोई भी नोटिस जारी नहीं किया है। उन्होंने ऐसी झूठी खबरें और अफवाहें फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। ए.डी.जी.पी. राय ने बताया कि अनधिकृत पोस्ट को हटाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि साइबर क्राइम सैल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर पोस्ट को वायरल करने वाले व्यक्तियों का पता लगाने के लिए काम कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News