''Run for Vote'' राहगीरों के लिए बना मुसीबत

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 04:20 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिबःलोकसभा मतदान के मद्देनजर लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए श्री मुक्तसर साहिब में रन फार वोट मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर डिप्टी कमिशनर श्री मुक्तसर साहिब एम.के. अराविंद कुमार आई.ए.एस. ने रवाना किया।  उन्होंने खुद भी इस मैराथन में 5 किलोमीटर तक दौड़ लगाई ।

वहीं मैराथन की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक और पंजाब पुलिस की तरफ से शहर के अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी की गई थी, जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा। मुक्तसर के रहने वाला एक शख्स अपने बीमार बच्चे को डाक्टर के पास ले जाने के लिए घर से निकला था। पर पुलिस की तरफ से गई नाकेबंदी के कारण वह एक घंटा जाम में ही फंसा रहा। इस दौरान उसकी पुलिस के साथ बहस भी हो गई। 

 

swetha