रूपनगर में कोरोना ने ली 70 वर्षीय वृद्धा की जान, 63 नए कोरोना पॉजीटिव मामले आए सामने

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 08:33 PM (IST)

रूपनगर (विजय): जिला रूपनगर में कोरोना के कारण एक महिला की मौत हो गई है जबकि जिले में आज फिर दोबारा कोरोना बलास्ट हुआ है। सोमवार को जिला रूपनगर में 63 नए मामले कोरोना पॉजीटिव के दर्ज किए गए हैं। जिससे जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 398 पर पहुंच गया है।
डी.सी. रूपनगर सोनाली गिरि के अनुसार जिला रूपनगर में अब तक 41,007 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 39,264 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। अभी भी 720 लोगों की रिपोर्ट पैंडिंग है जबकि आज भी 650 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला रूपनगर में अब तक 1,391 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 948 रिकवर भी हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला रूपनगर के गांव मकड़ौना कलां की निवासी एक 70 वर्षीय महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई है। यह महिला कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी तथा जी.एम.सी.एच. सैक्टर-32 चण्डीगढ़ में उपचाराधीन थी। जिसके साथ जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 45 हो गया है।

डी.सी. सोनाली गिरि के अनुसार सोमवार को 63 कोरोना पॉजीटिव मरीजों में स्र्वाधिक नंगल से 23 मामले कोरोना पॉजीटिव के आए हैं। जबकि रूपनगर से भी 15 तथा आनंदपुर साहिब से 14 कोरोना पॉजीटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा भरतगढ़ से 6, चमकौर साहिब से 4 तथा मोरिंडा से भी 1 कोरोना पॉजीटिव केस डिटैक्ट हुआ है। इस बीच राहत की बात है कि आज भी 21 लोगों के रिकवर होने के पश्चात उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।

Tania pathak