कड़ाके की सर्दी व कोहरे के कारण जीवन अस्त-व्यस्त, बाजारों में ग्राहकों की आमद हुई कम

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 06:56 PM (IST)

रूपनगर (विजय): रूपनगर में कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है, जिसके कारण आवाजाई पर भी दुष्प्रभाव पड़ा है। बाजारों में आम ग्राहक कम नजर आ रहे हैं। रूपनगर क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है तथा न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है। जिससे आम लोग अपने घरों में ही हैं तथा केवल जरूरी कार्यों के लिए ही बाहर निकलते हैं। जिसमें कोरोना महामारी से बचना भी शामिल है।



बाजार में दुकानदार कड़ाके की सर्दी में आग सेकते नजर आए, जबकि बाजारों में ग्राहकों की आमद काफी कम थी। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में काफी मन्दी चल रही है। सड़कों पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सुबह व शाम को धुंध के कारण सड़कों वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है तथा वाहन चालकों द्वारा हैडलाइट्स तथा पीली लाइट्स जलाकर सफर किया जा रहा है। सर्दी के कारण आज सुबह काफी कोहरा पड़ा हुआ था तथा विजिबिल्टी काफी कम हो गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती हैं।

Mohit