खन्ना की सब्जी मंडी की हैरान करती तस्वीरें, लोगों को भूला ''कोरोना''

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 03:51 PM (IST)

खन्ना (विपन): कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचाया हुआ है। पंजाब में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है लेकिन इस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग इस महामारी को हलके में ले रहे हैं, जिसकी ताज़ा मिसाल खन्ना की सब्ज़ी मंडी में देखने को मिली।

PunjabKesari

सोमवार को सब्ज़ी मंडी में लोगों की लगी भीड़ को देखकर इस तरह लग रहा था कि जैसे कोरोना जैसी कोई बीमारी लोगों को याद ही न हो। बता दें कि लुधियाना के ए. सी. पी. अनिल कोहली को भी लुधियाना की सब्ज़ी मंडी में से ही कोरोना की बीमारी हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे।
PunjabKesari
इस बारे बातचीत करते मार्कीट कमेटी के सचिव दलविन्दर सिंह ने बताया कि उन्होंने मंडी के लिए एंट्री पास जारी किए  हुए हैं और भीड़ घटाने के लिए मंडी को 2 शिफ्टों में बांटा गया है, जिसके मुताबिक पहली शिफ्ट सुबह करीब 5 से 7 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट 7.30 से 9.30 के बीच रखी गई है और 10 बजे तक मंडी को बंद करने के आदेश हैं। उन्होंने बताया कि आज मलेरकोटला मंडी बंद होने के कारण इस मंडी में लोगों की ज़्यादा भीड़ लगी हुई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News