खन्ना की सब्जी मंडी की हैरान करती तस्वीरें, लोगों को भूला ''कोरोना''

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 03:51 PM (IST)

खन्ना (विपन): कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचाया हुआ है। पंजाब में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है लेकिन इस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग इस महामारी को हलके में ले रहे हैं, जिसकी ताज़ा मिसाल खन्ना की सब्ज़ी मंडी में देखने को मिली।

सोमवार को सब्ज़ी मंडी में लोगों की लगी भीड़ को देखकर इस तरह लग रहा था कि जैसे कोरोना जैसी कोई बीमारी लोगों को याद ही न हो। बता दें कि लुधियाना के ए. सी. पी. अनिल कोहली को भी लुधियाना की सब्ज़ी मंडी में से ही कोरोना की बीमारी हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे।

इस बारे बातचीत करते मार्कीट कमेटी के सचिव दलविन्दर सिंह ने बताया कि उन्होंने मंडी के लिए एंट्री पास जारी किए  हुए हैं और भीड़ घटाने के लिए मंडी को 2 शिफ्टों में बांटा गया है, जिसके मुताबिक पहली शिफ्ट सुबह करीब 5 से 7 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट 7.30 से 9.30 के बीच रखी गई है और 10 बजे तक मंडी को बंद करने के आदेश हैं। उन्होंने बताया कि आज मलेरकोटला मंडी बंद होने के कारण इस मंडी में लोगों की ज़्यादा भीड़ लगी हुई है।

Vatika