भाजपा के पास 2 तरह के जुमले, एक स्थाई व दूसरा मौकापरस्त : सचिन पायलट

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 10:38 AM (IST)

नवांशहर (मनोरंजन): राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी पर बरसते हुए कहा कि भाजपा एक जुमलेबाज पार्टी है। इसके 2 तरह के जुमले हैं, एक स्थाई और दूसरा मौकापरस्त। पाकिस्तान, राम मंदिर, अनु‘छेद 370 और समान नागरिक कानून स्थायी जुमले हैं जिन्हें भाजपा हर चुनाव में उठाती है। 



यह बात सचिन पायलट ने सोमवार को श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी के हक में गांव रत्तेवाल में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते कही।सचिन पायलट ने कहा कि मौके के हिसाब से बोले जाने वाले जुमले हैं जैसे 2 करोड़ रोजगार हर साल, सबके खाते में 15 लाख रुपए, किसानों की आमदनी दोगुनी आदि। राष्ट्रवाद कांग्रेस के लिए एक ज’बा है, चुनावी जुमला नहीं लेकिन भाजपा के लिए एक मौका परस्त जुमला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नजरिया साफ है कि चुनाव बुनियादी मुद्दों पर होने चाहिएं। कांग्रेस देश के आर्थिक संकट, ऐतिहासिक रूप में बढ़ रही बेरोजगारी और किसानों की बदहाली के मुद्दों पर चुनाव लड़़ रही है।

Vatika