सचखंड बल्लां ने 3000 जरूरतमंदों के लिए की लंगर की व्यवस्था

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 07:04 PM (IST)

जालंधर (सोमनाथ): कोरोनावायरस ने दुनिया को 198 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाऊन किया गया है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इसी बीच डेरा सचखंड बल्लां की तरफ से झुग्गी-झोपड़ियों, ईंटों के भट्ठे जहां पर कोई राहत नहीं पहुंच रही है सहित अन्य जगहों पर 3000 जरूरतमंदों के लिए लंगर भेजा गया। साथ ही डेरा बल्लां में जरूरतमंदों के लिए निरंतर लंगर की शुरुआत की गई है।



श्री गुरु रविदास जन्म अस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट बनारस जिसका हैड ऑफिस डेरा बल्लां है के जनरल सैक्रेटरी एडवोकेट सतपाल विरदी ने बताया कि डेरा 108 संत सरवन दास सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जोकि ट्रस्ट के चेयरमैन भी हैं, ने अरदास के उपरांत जरूरतमंदों के लिए लंगर की गाड़ियां रवाना की तथा डेरा बल्लां लोगों की सुख-शांति के लिए लगातार अमृतवाणी के पाठ शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही डेरा बल्लां की तरफ से सरकार को 180 बैड वाले संत सरवण दास चैरिटेबल अस्पताल कठार को जरूरत पड़ने पर आइसोलेटड वार्ड बनाने की पेशकश की है। वहीं डेरा की तरफ से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी लाखों रुपए की मदद भेजी जा रही है।

Mohit