घर में घुस कारोबारी पर हमला करने वाले बर्खास्त ए.एस.आई. और कांस्टेबल गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 09:51 AM (IST)

मोहाली (संदीप): जेटीपीएल सिटी कंपनी के वाइस प्रैजीडैंट (वी.पी.) नरेश के सैक्टर-71 स्थित घर में घुसकर गन प्वाइंट पर उनसे लूट का प्रयास करने के मामले में मटौर थाना पुलिस ने आरोपी मोहाली पुलिस से बर्खास्त किए गए ए.एस.आई. रशप्रीत सिंह (लोकल रैंक), कांस्टेबल दविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ कर पुलिस उनके तीसरे अज्ञात साथी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। वीरवार को दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि थाना पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों और उनके तीसरे अज्ञात साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। वारदात के संज्ञान में आने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

ए.एस.आई. ने पिस्तौल के बट्ट से मारा था
रविवार को नरेश कुमार अपने सैक्टर-71 स्थित घर पर थे। रात के करीब 9 बजे वर्दी में दोनों पुलिस वाले आए और एकपुलिस कर्मी ने खुद को एक्साइज डिपार्टमैंट का डी.एस.पी. बताते हुए नरेश कुमार पर पिस्तौल तान दी और कहने लगा किघर में जो भी गोल्ड या नगदी है हमारे हवाले कर दो। संदेह होने पर नरेश ने उनसे सर्च वारंट और उनकेआई कार्ड दिखाने को कहा। इस पर दोनों ने नरेश से मारपीट की। ए.एस.आई. रशप्रीत ने नरेश केसिर में पिस्तौल के बट्ट से कई बार भी किए। इसकेबाद दोनों पिस्तौल दिखाते हुए नरेश और उनके बेटे प्रनव से उनका मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गए थे।

Tania pathak