अकाली पार्टी संकट से ध्यान भटकाने के लिए दे रहे सिलेबस मुद्दे को तूल

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 09:14 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल अकाली दल में अंतर्कलह से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इतिहास की किताब के मुद्दे को बेवजह तूल देकर कानून व्यवस्था की समस्या पैदा कर रहे हैं। 

कैप्टन सिंह ने आज यहां कहा कि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सिलेबस से छेड़छाड़ मुद्दे पर गठित विशेषज्ञ ग्रुप इस पर अपनी राय न दे तब तक पुरानी किताब ही पढ़ाई जाएगी। संतुष्टि के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। सरकार के आश्वासन के बावजूद अकाली इस मामले पर बवाल खड़ा करके लोगों का ध्यान अपनी खामियों से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। वे राज्य में हिंसा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बादल पार्टी में चल रहे आंतरिक संकट से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले यह संकट अकाली दल के लिए नुकसानदेह साबित होगा। सुखबीर एंड कंपनी इस अहम मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। कैप्टन सिंह ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अकाली प्रापेगंडा से गुमराह न हों और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

Vaneet