पंजाब में फिर बेअदबी, समराला के ढींडसा गांव में मिले श्री गुटका साहिब के फटे पन्ने

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 05:28 PM (IST)

खन्ना (सुनील): पंजाब में बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का मामला अभी थमा नहीं है कि सूबे में इसके बावजूद बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बार समराला के गांव ढींडसा में अज्ञात लोगों ने श्री गुटका साहिब के पन्ने फाड़ फेंक दिए। जिससे सिख संगत में भारी रोष पाया जा रहा है।

पुलिस जिला खन्ना के गांव ढींडसा में रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक गांववासी ने श्री गुटका साहिब के फटे पन्ने देखे। इससे पूरे गांव में यह खबर फैली तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस अधिकारी आनन फानन वहां पहुंचे और सबसे पहले श्री गुटका साहिब के पन्नों को धार्मिक मर्यादा के अनुसार गुरुद्वारा श्री कटाना साहिब पहुंचाया गया। 



मौके पर मौजूद गांव के मनजीत सिंह ने कहा कि यह किसी शरारती व्यक्ति का काम है जो माहौल खराब करना चाहता हैं। ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं मौके पर पहुंचे एसपी (आई) जसवीर सिंह ने कहा कि जांच में सामने आया है कि किसी ने श्री गुटका साहिब का बिल्कुल नया स्वरूप लाकर उसके पन्ने फाड़ फेंके। यह शरारीत तत्वों का काम है। पुलिस ने केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Mohit