बेअदबी मामलाः आरोपी की शिनाख्त के लिए मांगा सहयोग, जारी किए फोन नंबर

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 04:55 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): 18 दिसंबर को श्री दरबार साहिब में रेहरास साहिब पाठ के समय अज्ञात व्यक्ति की तरफ से जंगला पार कर की गई बेअदबी की कोशिश जिसे मौके पर उपस्थित सेवादारों ने नाकाम कर दिया था की पूछताछ दौरान मौत हो गई थी। आज तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी उक्त अज्ञात आरोपी की शिनाख्त पुलिस नहीं कर सकी। उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज या पहचान पत्र नहीं मिला जिसके आधार पर पुलिस केस की तह तक पहुंचती।

यह भी पढ़ें: फिर बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप, इतने पॉजीटिव केस आए सामने

पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने कथित आरोपी की पहचान के लिए लोगों से सहयोग लेने के आशा की है। साथ ही उक्त व्यक्ति की तस्वीर जो कि कंपलेक्स के वीडियो कैमरों में कैद की थी उसे जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी पड़ताल करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम गठित कर दी गई है, जो कि लगातार इस केस की पड़ताल कर रही है। अब तक की कोशिशों में से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे उक्त व्यक्ति की शिनाख्त हो सके। डॉ. गिल ने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 253 तारीख 19-12-2021 जुर्म 295 -ए, 307 आई.पी.सी थाना डिवीजन में दर्ज कर लिया गया है और इस आरोपी की पहचान के लिए और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी लेने के लिए आरोपी की फोटो को जनतक किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस संबंधी जानकारी हो तो पुलिस कमिश्नर के मोबाइल नं: 97811-30101, 99157 -01100, परमिंदर सिंह भंडाल डी.सी.पी लॉ एंड आर्डर के मोबाइल नं: 95524-00001 और हरपाल सिंह ए.डी.सी.पी-3 के मोबाइल नं: 98760 -19099 पर जानकारी दे सकते है। उन्होंने बताया कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash