सचखंड श्री दरबार साहिब के पास बेअदबी, मौके पर पहुंची सिख जत्थेबंदियां

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 11:07 AM (IST)

अमृतसर: पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का सिलसिला थमने की बजाय दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। सचखंड श्री दरबार साहिब के पास गलियारे के पीछे आटा मार्केट की तरफ स्थित एक दुकान पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पोथियों की बेअदबी का मामला सामने आया है। दुकानदार ने लंबे समय से गुरु ग्रंथ साहिब जी की पोथियां ए  बोरे में बंद करके दुकानद के अंदर रखी हुई थीं और कोई संभाल भी नहीं की जा रही थी। जब इसकी जानकारी सिख संगठनों को मिली तो वे अपने कुछ सिंह और पुलिस के साथ दुकान पर पहुंचे और दुकान के अंदर गहन जांच की।

इस दौरान मौके से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पोथियां वृद्ध अवस्था में व धू-मिट्टी से भरी पड़ी हुई थी जिसके बाद सिख जत्थेबंदियों ने पुलिस को आवेदन देकर दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैय़ श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के सेवक तरलोचन सिंह सोहल और अन्य सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि शिरोमणि कमेटी के कार्यालय और श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यालय के बिल्कुल करीब यह बेअदबी की घटना सामने आई है। शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एवं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को भी इस पर विचार करने की जरूरत है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि श्री दरबार साहिब के पास एक दुकान के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पोथियों की बेअदबी हो रही है जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और दुकान के मालिक को बुलाया। उन्होंने कहा कि वह सिख संगठनों को अपने साथ ले गए और बहुत विनम्रता से दुकान के अंदर गए और जांच की तो वहां बड़ी संख्या में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पोथियां मिली। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के कितनी पोथियां, इसकी गिनती की जा रही है।  फिलहाल दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है। सारे मामलों की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News