शिअद-भाजपाः 2012 से 2017 गुजर गया, वादे धरे के धरे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 03:43 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में जब भी विधान सभा चुनाव आते हैं तो हर एक राजनीतिक पर्टी सक्रिय हो जाती है। अपनी पैठ रखने के लिए बड़े दावे व वादे करती है परंतु चुनावी जंग जीतने के बाद वह खुद के बनाए मेनिफेस्टो पर खरा नहीं उतर पाती। ऐसा ही ब्योरा शिअद-भाजपा का है जिन्होंने 2012 में लगभग 250 वादे किए थे और बड़ी-बड़ी घोषणाओं की थी। इस पार्टी ने 2017 तक शासन किया परंतु वह अपने किए वादे पूरे करने में कामयाब नहीं हो सकी।

उस कार्यकाल दौरान शिअद-भाजपा ने बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, बेटियों के लिए लेपटाप-इंटरनेट, बेघर परिवरों के लिए प्लाट, 5 एकड़ तक किसनों को बिना ब्याज कर्ज, मीडियम कारोबारी के लिए सस्ता कर्ज, इसके अलावा युवाओं को स्वरोजगर स्टार्टअप और लोन पर 3 प्रतिशत सब्सिडी, नशे पर रोक लगाना, शहर के बस स्टैंड का डिवेल्पमेंट करेंगे, बस स्टैंड को एयर कंडीशंड करेंगे आदि वादे धरे के धरे ही रह गए। सरकार के 5 साल गुजर गए परंतु वह पंजाब के लोगों के लिए कोई भी पहलकदमी करने में असफल रही। शिअद-भाजपा सरकार 2012 से 2017 तक  केवल 110 घोषणाओं पर ही खरी उतरी। इसके अलावा शिअद प्रवक्ता दलजीत चीमा ने दावा किया कि 100 प्रतिशत वायदे पूरे हुए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News