संगरूर संसदीय उपचुनाव को लेकर शिअद ने 5 सदस्यीय तालमेल कमेटी का किया गठन

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 09:31 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी कुमार): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सभी पंथक और पंजाब समर्थक राजनीतिक दलों से बात करने और अगले महीने होने वाले संगरूर संसदीय उपचुनाव में पंथ विरोधी और दिल्ली केंद्रित ताकतों के खिलाफ एकजुट लड़ाई हेतु आम सहमति बनाने के लिए एक 5 सदस्यीय तालमेल कमेटी का गठन किया। 

इस कमेटी में बलविंद्र सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, जत्थेदार सिकंदर सिंह मलूका, जत्थेदार इकबाल सिंह झूंदा और जत्थेदार विरसा सिंह वल्टोहा शामिल हैं। बादल को पहले पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कोर कमेटी ने उपचुनाव के सभी पहलुओं पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया। 

प्रमुख सलाहकार हरचरण बैंस ने बताया कि तालमेल कमेटी अन्य सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से बात करेगी ताकि उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनाव के लिए एक संयुक्त रणनीति बन सके। इससे पहले कोर कमेटी ने दिवंगत अकाली नेता जत्थेदार तोता सिंह को उनकी पंजाब, पंथ तथा पार्टी के लिए असाधारण सेवाओं तथा बलिदानों के लिए श्रद्धांजलि अॢपत की। 2 मिनट का मौन भी रखा गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई।

Content Writer

Vatika