शिअद (डेमोक्रेटिक) द्वारा पीड़ित किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 09:54 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) की लीगल टीम के प्रमुख और पूर्व अतिरिक्त एडवोकेट जनरल छिंदर पाल सिंह बराड़ ने दिल्ली हिंसा से संबंधित पीड़ित किसानों की कानूनी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दिल्ली हिंसा से प्रभावित किसान 98784-21013 और 90910-00013 पर संपर्क करके कानूनी माहिरों से सलाह और सहायता ले सकते हैं।
ज्ञात रहे कि शिअद (डेमोक्रेटिक) ने ट्रैक्टर परेड दौरान हुई हिंसा से संबंधित बेकसूर किसानों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे झूठे पुलिस मामलों के लिए कानूनी माहिरों की टीम का गठन किया है और पीड़ित किसानों को कानूनी सहायता प्रदान करने की पेशकश की है।