दुखदायी खबर: दिल्ली अंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे किसान नेता की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 02:55 PM (IST)

चीमा मंडी (दलजीत सिंह बेदी): केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ पिछले साल से दिल्ली की सीमा पर किसानों द्वारा संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में अहम भूमिका निभा रहे शाहपुर कलां के युवा किसान नेता अमनदीप सिंह (अमना) की मौत की सूचना मिली है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। 

इस संबंधी भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के जिला महासचिव रण सिंह चठ्ठा तथा ब्लाक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जरनैल शाहपुर कलां ने बताया कि अमनदीप सिंह शाहपुर कलां किसान जत्थेबंदी सिद्धूपुर द्वारा शाहपुर कलां इकाई के अध्यक्ष था।

किसान नेताओं ने बताया कि वह अभी भी लगातार दिल्ली में हाजिर था। आंदोलन में उसकी तबीयत खराब होने के कुछ ही समय में अचानक से मौत हो गई। किसान संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमनदीप सिंह को भारतीय किसान संघ, सिद्धूपुर द्वारा किसान ध्वज के साथ श्रद्धांजलि दी गई और नम आंखों से उनके गांव के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक द्वारा किसान संघर्ष में डाले योगदान को देखते हुए यूनियन के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि को आर्थिक सहायता के साथ-साथ परिवार के एक मैंबर को नौकरी भी दी जाए।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News