दुखद खबर: कनाडा में पंजाब की युवक की मौ\त
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 10:08 AM (IST)
रायकोट : रायकोट के नजदीक गांव तलवंडी राय के रणजीत सिंह ढिल्लों (48) की कनाडा में अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक के भाई कुलविंदर सिंह ढिल्लों और रिश्तेदारों ने बताया कि रणजीत सिंह डेढ़ वर्ष पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर गया था, जहां वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था।
कुलविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि कल अचानक उनके भाई रणजीत सिंह ढिल्लों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार ब्रैम्पटन में ही किया जाएगा। इस खबर से इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here