पर्चे में झूठा नाम दर्ज करने के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 09:02 AM (IST)

कपूरथला(मल्ली/ गुरविन्द्र कौर): शिरोमणि अकाली दल (एस.सी. विंग) कपूरथला के जिलाध्यक्ष व जिला परिषद कपूरथला के उपचेयरमैन मा. गुरदेव सिंह का नाम रंजिश के चलते शामिल करने के विरोध में आज शिरोमणि अकाली दल कपूरथला द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। उक्त रोष धरने की अध्यक्षता एस.जी.पी.सी. की अंतरिंग कमेटी के सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर, मार्कीट कमेटी सुल्तानपुर लोधी के पूर्व चेयरमैन सुरजीत सिंह ढिल्लों, पूर्व एक्सीयन इंजी. स्वर्ण सिंह, बिक्रम सिंह उच्चा, जसबीर सिंह भौर, जत्थे. जोगिन्द्र सिंह भुट्टो, जत्थे. दर्शन सिंह कोट करार खां, जसबीर सिंह पड्डा, सतनाम सिंह रामे, गुरनाम सिंह कादूपुर, हंसराज दबुर्जी व निन्द्रपाल सिंह डोगरांवाल आदि ने की। शिरोमणि अकाली दल की सुल्तानपुर लोधी इकाई के नेता व वर्कर स्थानीय स्टेट गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित हुए। 


प्रदर्शनकारियों का जत्था कांग्रेस सरकार, जिला प्रशासन विरुद्ध शांतमय रोष प्रकट करते हुए स्थानीय पुरानी कचहरी में स्थित जिला पुलिस कप्तान कपूरथला कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने मा. गुरदेव सिंह का नाम झूठे मुकद्दमे में से निकालने व पर्चा रद्द करने, मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए एस.एस.पी. कपूरथला के नाम डी.एस.पी. (सब-डिवीजन) कपूरथला को मांग पत्र सौंपा। 


प्रदर्शनकारियों में शामिल मा. गुरदेव सिंह ने कहा कि 5 अप्रैल को फत्तूढींगा पुलिस द्वारा देसल गांव में हुई लड़ाई-झगड़े में विभिन्न धाराओं तहत जो 40 नंबर मुकद्दमा दर्ज किया गया है, में कांग्रेसी पार्टी के नेताओं के कहने पर उनका नाम रंजिश के चलते शामिल किया गया है जबकि जब गांव देसल में 5 अप्रैल को लड़ाई हुई तो वह अपनी कपूरथला में निजी रिहायश में उपस्थित थे जिसका सबूत उनके घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की रिकाॄडग है। उनके विरुद्ध लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं जिनकी एस.पी. स्तर के पुलिस अधिकारी से जांच करवाई जाए और पर्चा रद्द किया जाए। 


रोष प्रकट करने वाले अकाली नेताओं में ब्लाक समिति मैंबर बीबी बलजीत कौर, करणजीत सिंह आहली कलां, नत्था सिंह पूर्व उपचेयरमैन जिला परिषद, मंगल सिंह सुखिया नंगल, परमजीत सिंह दुर्गापुर, सर्बजीत सिंह राजा, जगप्रीत सिंह खुसरोपुर, परमजीत के.पी., विक्की चौहान, सतपाल मदान, सुरजीत सिंह राजू, सूबा सिंह शिकारपुर, हरप्रीत हैप्पी लक्खन, सरपंच सुरजीत सिंह किशन सिंह वाला, बलजीत सिंह कमालपुर, अवतार सिंह आदि ने जिला प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि अगर मा. गुरदेव सिंह का नाम झूठे मुकद्दमे में से न निकाला गया तो वे सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।  

Punjab Kesari