कैप्टन की उपस्थिति में बोले धर्मसोत- पंजाब में चोरी-छुपे बिक रहा मैडीकल नशा

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 08:43 AM (IST)

रूपनगर(विजय): पंजाब के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि सरकार ने राज्य में सफेद नशा समाप्त करवा दिया है, परंतु अभी भी चोरी-छुपे मैडीकल नशा बिक रहा है। अब सरकार इसकी ओर ध्यान देगी। उक्त शब्द उन्होंने रूपनगर आई.आई.टी. में राज्य स्तरीय विश्व वातावरण दिवस संबंधी समारोह दौरान कहे।

धर्मसोत ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक पंजाब में सफेद नशा लगभग समाप्त कर दिया है, किंतु अब मैडीकल नशें पर नकेल डालने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में यह स्वीकार किया कि पंजाब में अब भी मैडीकल नशे के धंधा चल रहा है।  सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि राज्य में मैडीकल नशा बिक रहा है। इसे वह कंट्रोल नहीं कर पा रही।  

swetha