प्रदेश में 175 नानक बगीचियां तैयार होंगी : धर्मसोत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 08:22 AM (IST)

खन्ना/चंडीगढ़(कमल, अश्वनी): जंगलात विभाग द्वारा प्रदेशभर में 175 नानक बगीचियां तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, जो श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित होंगी। कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने जंगलात विभाग के उच्चाधिकारियों व डी.एफ.ओज के साथ की मीटिंग में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के संबंध में जहां गांव-गांव में 550 पौधे लगाए जा रहे हैं, वहीं राज्यभर में नानक बगीचियां भी तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विभाग हर नानक बगीची की 3 वर्षों तक संभाल की रखेगा ताकि पौधे लम्बे समय के लिए जीवित रह सकें।

धर्मसोत ने बताया कि पौधे लगाने का कार्य जारी है, जो मनरेगा स्कीम के अंतर्गत पूरा किया जाएगा, जबकि उक्त कार्य 2102 गांवों में मुकम्मल और 8106 गांवों में गड्ढे खोदने का काम चल रहा है। इस कार्य पूरा करने के लिए 30 सितम्बर का समय निश्चित किया गया था परंतु बरसाती मौसम के चलते 31 जुलाई तक काम मुकम्मल किए जाने की हिदायत है। इस दौरान डा. रोशन सुंकारिया अतिरिक्त मुख्य सचिव जंगलात, जतिंद्र शर्मा प्रमुख मुख्य वनपाल, जंगलात विभाग के उच्चाधिकारी व जिलों से संबंधित डी.एफ.ओज उपस्थित थे।

swetha