डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता: OP सोनी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 07:06 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब के चिकित्सा मंत्री ओ.पी. सोनी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस ‘कोविड-19' से पीडित मरीजों के इलाज के लिए सरकारी मैडीकल कालेजों में जरूरी सामान की कमी नहीं आने दी जाएगी। सोनी ने कहा कि मरीजों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की सुरक्षा भी सरकार की प्राथमिकता है और इस काम के लिए भी हमारे अस्पतालों में दस्ताने, इंफरा रेड थर्मामीटर, सेनिटाइजर, हाईपोकलोराइट घोल और पीपीई किटों की भी कमी नहीं है। 

उन्होंने बताया कि हमारे पास एंटी-वायरल ड्रग, 2500 पीपीई किटें, 25000 एन 95 मास्क और सात लाख ट्रिपल लेयर मास्क और ऐंटीबायोटिक्स आदि मांग से कहीं ज्यादा हैं। सरकार की तरफ से बड़े स्तर और पीपीई किटों का आडर्र दिया जा चुका है, जिसकी डिलीवरी भी हमें जल्दी मिल रही है। इसके इलावा मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल को आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त सामान की खरीद के लिए चार करोड़ रुपए की राशि भेजी जा चुकी है। सोनी ने बताया कि अमृतसर के सरकारी मेडिकल कालेज में अब तक 633 लोगों के टेस्ट किए गए थे जिनमें से 609 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि इस समय अमृतसर में आइसोलेशन वार्ड में चार पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है और चार की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News