पटाखा फैक्ट्रियों में सुरक्षा नियम सख्ती से लागू होंः सुखबीर बादल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 09:29 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने बटाला पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए राज्य की सभी पटाखा फैक्ट्रियों में उच्चतम न्यायालय के निर्देश तत्काल लागू कराने के आदेश देने की मांग की है।

बादल ने आज यहां कहा कि सरकार को उन अधिकारियों के प्रति कड़ी कारर्वाई करनी चाहिए जिनके संरक्षण में ये फैक्ट्रियां चलाई जाती हैं और न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन नहीं कराया जाता। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने तथा घायलों की पूरी मदद करने का आग्रह किया।



केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ने मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल पटाखा फैक्ट्री में लागू होने वाले सुरक्षा नियमों को लागू कराने के निर्देश जिला अधिकारियों को देने चाहिए ताकि रिहाइशी इलाकों में ये फैक्ट्रियां नहीं चलाई जा सकें।

Mohit