32 मिनट की देरी से साहनेवाल एयरपोर्ट लैंड हुआ एयरक्राफ्ट

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 01:00 PM (IST)

लुधियाना(बहल): कृषि बिल के विरोध में किसानों द्वारा दिल्ली में धरना प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रखने के प्रभाव के चलते लुधियाना-दिल्ली फ्लाइट में पैसेन्जर्स लोड ग्राफ 80 फीसदी के आसपास जारी है। शनिवार को अलायन्स एयर का एयरक्राफ्ट ए.टी.आर. 72 निर्धारित समय से 32 मिनट की देरी से 53 पैसेन्जर्स के साथ साहनेवाल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।

बता दें कि 1 दिसम्बर से एयर इंडिया द्वारा जारी विंटर शैड्यूल के तहत सभी उड़ानें दोपहर 3.45 मिनट के निर्धारित समय पर लुधियाना लैंड हुई है लेकिन आज प्रीवियस सैक्टर से विमान लेट होने के कारण लुधियाना देरी से पहुंचा। एयरक्राफ्ट सायं 4 बजकर 42 मिनट पर 51 पैसेन्जर्स के साथ दिल्ली के लिए टेक ऑफ हुआ।

Sunita sarangal