सज्जन पर फैसले का जाखड़ ने किया स्वागत, कहा- ''कानून से ऊपर कोर्इ नहीं''

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 03:34 PM (IST)

नर्इ दिल्लीः पंजाब कांग्रेस समिति ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने और उम्रकैद की सजा सुनाए जाने का सोमवार को स्वागत किया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने हत्या की साजिश रचने के मामले में कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ ने कहा कि पार्टी का रुख हमेशा से स्पष्ट रहा है कि जो कोई भी दंगे में शामिल हो, उसे न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, हां न्याय में देरी हुई, लेकिन अंतत: न्याय हुआ। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और जो कोई भी ऐसे वीभत्स अपराध में शामिल है, उसे न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ का नाम दंगों में शामिल लोगों की सूची में कभी नहीं आया। ये दंगे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सिख अंगरक्षकों द्वारा 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या किए जाने के बाद हुए थे जिनमें हजारों सिख मारे गए थे।

Vatika