सज्जन कुमार को उम्रकैद से सिख समुदाय को सुकून: दमदमी टकसाल

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 09:53 PM (IST)

अमृतसर(स.ह.): दमदमी टकसाल के प्रमुख और संत समाज के प्रधान संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने नवंबर 84 के सिख हत्याकांड के आरोपी सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाए जाने दौरान आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण देने के बारे दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से अपने फैसले में किए गए अहम खुलासे उपरांत गांधी परिवार को कांग्रेस या किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेतृत्व का अब कोई हक नहीं रह जाता। इसलिए राहुल गांधी को भी कांग्रेस नेतृत्व से अलग होकर सिख पंथ से अपने गुनाहों के लिए माफी मांगनी चाहिए। दमदमी टकसाल के प्रमुख संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने सज्जन कुमार को सुनाई गई सजा को उसके गुनाह के मामले में कम बताते हुए संतोष जताया है। 

उन्होंने कहा कि निर्दोष सिखों के नरसंहार के आरोपियों को मौत की सजा होनी चाहिए थी फिर भी यह 34 साल बाद आया ऐतिहासिक फैसला सिख हृदयों को सुकून पहुंचाने वाला है। उन्होंने सज्जन कुमार को सजा दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाली पीड़ित और गवाह बीबी जगदीश कौर के हौसले की प्रशंसा की जिसने लालच व धमकियों की कोई परवाह नहीं की और केस को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी लड़ाई लड़ी। 

Vaneet