सरकारी स्कूलों के Principals और Staff की रुकी Salary, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 01:32 PM (IST)
चंडीगढ़: शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों को 45 लाख से अधीक की वसूली के लिए चंडीगढ़ शहर के 50 सरकारी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के साथ-साथ शिक्षा विभाग के आदेशों तक इन स्कूलों के प्रिंसीपल और स्टाफ को सितंबर महीने का वेतन जारी ना करने की हिदायतें दी गई है।
जानकारी के अनुसार शहर के सरकारी स्कूलों में आरक्षण श्रेणी में दाखिले के समय विद्यार्थियों द्वारा एस.सी. श्रेणी का सर्टिफिकेट पेश किया गया, जिनमें से कई ऐसे बच्चे मिली है, जो चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा दाखिले के लिए एस.सी. श्रेणी में नहीं आते।ऑडिट रिपोर्ट 2018 से 2023 तक की बताई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों को जारी नोटिस में सैक्टर-22 के सरकारी स्कूल पर 8 लाख 48 हजार से अधिक रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह सैक्टर-48 के सरकारी स्कूल को भी नोटिस जारी किया गया है।